हड़ियाकोल पहुंचे भाजपा के डॉ. विवेक, सपा से गोप
श्रीराम वन कुटीर में जनप्रतिनिधियों ने जाना मरीजों का हाल
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सर्वधर्म समभाव का प्रतीक श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में 28 दिसम्बर से चल रहे निःशुल्क नेत्र (मोतियाबिन्द) के आपरेशन शिविर में मरीजों का हाल-चाल लेने भाजपा नेता डॉ. विवेक सिंह वर्मा और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप आश्रम पहुँचे। दोनों ने बारी-बारी से स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। जिसके बाद आपरेशन कक्ष में जाकर प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ जैकब प्रभाकर व उनकी टीम से मिलकर हजारों गरीब मरीजों को रोशनी प्रदान करने के लिए साधुवाद दिया। गोप ने आपरेशन कक्ष तथा वार्ड में जाकर मरीजों का हाल-चाल जानकर रोगहरण श्रीहनुमान के मन्दिर में दर्शन कर मरीजों को शीघ्र अच्छी रोशनी प्राप्त हो हनुमान से प्रार्थना कर मन्दिर के महन्त भगवानदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी टी. एन. वर्मा, नेत्र परीक्षण अधिकारी रामअचल के साथ अस्पताल पहुँचकर आपरेशन कराने आए हुए मरीजों से भेंट की। डॉ. डी. के. श्रीवास्तव ने बताया कि आज तक कुल 3477 (तीन हजार चार सौ सतहत्तर) मरीजों ने ओपीडी में भाग लिया। 2282 (दो हजार दो सौ बयासी) नेत्र के आपरेशन डॉ. जैकब प्रभाकर जालंधर की टीम ने कर दिये हैं। जिले के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ. विवेक वर्मा भी मरीजों का हाल-चाल जानने आश्रम पर पहुँचे। डॉ. विवेक वर्मा का स्वागत रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा का केन्द्र गदाधर अभ्युदय प्रकल्प के कक्षा-1 से 8 तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों ने मन्त्रोंचार कर स्वागत किया। डॉ. विवेक ने कलकत्ता से पधारे प्रसिद्ध होजरी निर्माता रामकिशन राठी के साथ स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर फूल अर्पित किये। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प कि सभी को प्रदेश में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त हो उस संकल्प को श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट समिति निःस्वार्थ भाव से पूरा कर रहा है। डॉ. विवेक वर्मा ने ट्रस्ट के सदस्य शिव कुमार निगम को मरीजों की सेवा के लिए अपना अशंदान प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप सिंह, धीरेन्द्र वर्मा पूर्व अध्यक्ष जिला को-ऑपरेटिव बैंक, रामगोपाल रावत पूर्व विधायक, रामलीला कमेटी के मुखिया सुरेश यादव, युवा नेता संजय यादव, अंजनी कुमार आदि उपस्थित थे।


