लखनऊ–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट व अतिक्रमण के विरुद्ध चलेगा सघन अभियान
सफेदाबाद, दादरा, सफदरगंज एवं भिटरिया में प्रस्तावित अंडरपास निर्माण में तीव्र गति
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देशित किया।.जनपद को “जीरो फेटलिटी डिस्ट्रिक्ट” के रूप में विकसित किए जाने के उद्देश्य से सतत, समन्वित एवं प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद की समस्त सड़कों की आरओडब्लू (राइट ऑफ वे) तथा सड़क की पटरियों की नियमित सफाई, कटाई-छंटाई एवं अनुरक्षण सुनिश्चित किया जाए, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु एवं सुरक्षित बनी रहे।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ–अयोध्या के दोनों ओर स्थित अवैध कट एवं अवैध अतिक्रमण को गंभीर दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताते हुए इनके विरुद्ध सघन प्रवर्तन अभियान चलाकर प्रभावी एवं निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।
बैठक में पूर्व में चिंहित किये गए 29 ब्लैकइस्पाट पर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चिन्हित स्थानों पर संकेतक, चेतावनी बोर्ड, रेडियम मार्किंग, प्रकाश व्यवस्था एवं आवश्यक सड़क सुधार कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराए जाएं, जिससे दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
भिटरिया, दादरा, सफदरगंज व सफेदाबाद शामिल
राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ–अयोध्या पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात सुगमता की दृष्टि से प्रस्तावित सफेदाबाद, दादरा, सफदरगंज एवं भिटरिया में अंडरपासों के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि इनके समस्त अभिलेखीय, तकनीकी एवं औपचारिक कार्य तत्काल पूर्ण कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।
इसके अतिरिक्त पुलिस एवं परिवहन विभाग को तेज गति, ओवरलोडिंग एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध सघन चेकिंग एवं चालान अभियान संचालित कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


