कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के बिछलखा गॉव में एक ऐसा दृश्य दिखा जिसने लोगो में शिव और नाग देव से जुड़ी कथा कहानियों की पुनरावृत्ति कर दी।
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के बिछलखा गॉव के निवासी प्रताप के घर के बाहर एक कोबरा सांप शिवलिंग लपेटे हुए आया था। इस प्रकार से सांप का शिवलिंग को लपेटे होना सनातन धर्म के पूज्य भगवान शिव जो अपने गले पर सांप को धारण करते है। मकर संक्रांति की पावन बेला पर ऐसा साक्षात दृश्य देखने वालों की आंखे खुली खुली की रह गई। सभी दंग थे, जिसके बाद लोगो ने अपनी आस्था का परिचय देते हुए नाग देवतारूपी सांप को दूध पिलाना शुरू कर दिया। ये सिलसिला काफी देर जारी रहा। कुछ लोगो ने इसका वीडियो तक बना कर सोशल मिडिया पर वायरल किए जाने के बाद हर कोई मौके पर दर्शन को आतुर दिखा। फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने एक बार फिर सबकी हतप्रभ कर दिया जब सांप अचानक लुप्त हो गया। मालूम हो कि बिछलखा गॉव से कुछ किलोमीटर की दूरी पर महाभारत कालीन पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर विश्व विख्यात है।