लम्बी बीमारी के चलते दरोगा की मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक दरोगा की लम्बी बीमारी के चलते बीती देर रात तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने उनके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र में देवा रोड स्थित कमल बिहार कालोनी निवासी ग्रीश चंद्र गौतम (56) पुत्र स्व. राजकुमार गौतम मूलरूप से कन्नौज जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के महचंदापुर गॉव के निवासी थे। जो आगरा जिले में दरोगा थे कई महीने से पुलिस लाइन में थे। बीते नौ महीने से लीवर की बीमारी से ग्रस्त होने के चलते उनका हिन्द अस्पताल में उपचार चल रहा था। बीती 16 दिसम्बर को हिन्द अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद घर पर दवा हो रही थी। बीती रात दो बजे उनकी अचानक तबियत बिगड़ने के बाद परिजन हिन्द अस्पताल ले गए जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो पुत्री और दो पुत्री के पिता थे। उनका बड़ा पुत्र अभिषेकझारखण्ड प्रान्त के जनतारा जिले के केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हो उन्होंने बताया कि उसके पिता का लीवर डैमेज था। आगरा पुलिस लाइन में गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।


