एकता, सांस्कृतिक मूल्यों व राष्ट्रभक्ति की भावना लाएगा हिन्दू सम्मलेन

एकता, सांस्कृतिक मूल्यों व राष्ट्रभक्ति की भावना लाएगा हिन्दू सम्मलेन

हिन्दू सम्मलेन का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने किया आयोजन

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। दशहराबाग बस्ती में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वामी चेतनानंद महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे भारत में ‘हिन्दू सम्मेलन’ आयोजित कर रहा है। जिनका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना है। जिसमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों जैसे विषयों पर चर्चा होती है, तथा यह आयोजन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में जोड़ने पर केंद्रित है।
इसी क्रम में साध्वी श्रद्धा चैतन्य ने कहा आज हिंदुओं के लिए, सनातन धर्म का पालन करने का अर्थ है, अपने जीवन को इस प्रकार जीना कि वे हमेशा अपने नैतिक विकल्पों पर विचार करें और सर्वोत्तम निर्णय लें। उन्हें ईश्वर की आराधना और प्रार्थना भी करनी चाहिए ताकि वे ईश्वर के बारे में चिंतन कर सकें।
अंत में मुख्य वक्ता डाॅ. आर. एस. गुप्त ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे देश में बड़े पैमाने पर हिंदू सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है। जिनका मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण के विषयों पर चर्चा करना, जातियों व भाषाई विभाजनों को खत्म कर एकजुट हिंदू समाज का निर्माण करना है, जिसमें लाखों लोगों की भागीदारी देखी जा रही है और इसमें ‘पंच परिवर्तन’ (सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाव, नागरिक कर्तव्य) जैसे मुद्दों पर जोर दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन सुरेंद्र कुमार मौर्य व दीपक वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष सिंह, राधाकान्त तिवारी, आलोक वर्मा, महावीर प्रसाद अग्रवाल, प्रभात वर्मा, अमितेश, यशपाल जायसवाल, विभम, बलराम, समीर, यश वर्धन द्विवेदी, विपिन पाण्डेय, संजय वर्मा, अभिनव पाण्डेय, दिलीप, अंजनी शुक्ल, अरविंद, हृदय नारायण, राकेश गुप्त, विन्नू पाण्डेय, मोनी सिंह, ललिता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top