सपाइयों ने वृद्धाश्रम में मनाया अविरल का जन्मदिवस

सपाइयों ने वृद्धाश्रम में मनाया अविरल का जन्मदिवस

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सिविल लाइन स्थित आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के पुत्र युवा नेता अविरल कुमार सिंह का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित होकर समाजवादी पार्टी के सभासद, समाजसेवियों, कार्यकर्ताओं युवा नेताओं ने अपने-अपने तरीके से अविरल कुमार सिंह को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। दर्जनों केक काट कर खिलाते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।

इसी क्रम में अविरल कुमार सिंह ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर सफेदाबाद स्थित भुहेरा वृद्धा आश्रम में पहुंचकर वहां मौजूद बुजुर्ग माता पिता समान वृद्ध लोगों के बीच में केक काट कर खिलाया। बुजुर्ग माताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें इस कड़-कड़ाती ठंड में कम्बल वितरण कर ठंड से राहत दिलाने का भी काम किया। साथ ही साथ दोपहर का भोजन और मिठाई का भी बंदोबस्त कर बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने को प्रसन्न महसूस करते हुए कहा कि पिछले वर्ष भी इन्हीं माताओं और पिता जी के बीच अपना जन्मदिन मनाया था और इस वर्ष भी इन्हीं बुजुर्गो के बीच अपना जन्मदिन मना कर अपने को भाग्यशाली समझता हूं। इन बुजुर्गों ने मुझे लाड व प्यार देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है वह मेरे जीवन का सबसे आनन्द दायक क्षण है। जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता हूं। बस यही मेरे पिता ने संस्कार दिए हैं ताकि इन्हीं के आशीर्वाद और दुआओं के बदौलत मैं आगे बढ़ सकूं। मै उन सभी चाहने वालों का धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर मेरा हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर मौजूद लोगों में तारिक जिलानी साहब, ताज बाबा राईन,पूर्व प्रमुख हशमत अली गुड्डू, फ़ैज़ खुमार, मो आसिफ, ओवेस सलमानी, जय सिंह यादव, सानू सिंह सहित अनेक सपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top