माँ काली के पूजन में भक्तो का उमड़ा जनसमूह
भव्य पूजन के साथ संपन्न हुआ माँ काली महोत्सव
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। शहर में चंदना रोड स्थित कुटी बाबा बालादास धाम जिले के प्राचीन स्थलों में एक है। इस मंदिर में बीते एक दशक से आयोजित हो रही माँ काली की 12वीं भव्य पूजा श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ रविवार को संपन्न हो गई।
बालादास कुटी में चल रहे माँ काली के दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में जिले के विभिन्न क्षेत्रो से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माँ काली की प्रतिमा के दर्शन कर आशीर्वाद और अनुकम्पा मांगी।
कलश यात्रा और नगर शोभायात्रा में भक्तो का हुजूम दिखा। कार्यक्रम के दौरान मंत्रोच्चार, शंखनाद और जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। पूजा-अर्चना विधि-विधान से कराई गई, जिसमें क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की गई। आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्थाएँ की गई थीं।
कार्यक्रम के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन पर आयोजकों ने सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।


