18 दिनों बाद कमर पैर में रस्सी बँधा नहर में छात्रा की मिली लाश

18 दिनों बाद कमर-पैर में रस्सी बँधा नहर में मिला छात्रा का शव

 

शिनाख्त के बाद सदमे में परिवार

 

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में हैरतअंगेज मामला सामने आया है। नहर के पुल के नीचे बीते दिसम्बर माह में सीतापुर शिक्षण संस्थान गई छात्रा का पुराना शव पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया था। पुलिस ने शव की जेब से मिले मोबाइल के आधार पर सीतापुर के रहने वाले परिजनो को सुचित किया गया।
जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले के थाना बिस्वा क्षेत्र के नेवराजपुर गॉव के निवासी सरदार जगदीप सिंह की 17 वर्षीय पुत्री महक कौर बीते दिसम्बर माह को बाइक से सीतापुर शिक्षण संस्थान पढ़ने गई थी। देर दोपहर तक उसके नहीं लौटने की दशा में परिजनों ने खोजबीन के बाद उसी शाम थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी थी। जिसके बाद बिस्वा पुलिस की तरफ से परिजनों को खोजबीन की कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता रहा।
बीते बृहस्पतिवार को फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने सूरतगंज मार्ग स्थित जरखा गॉव के निकट शारदा नहर पुल के नीचे एक युवती का उतराता शव जिसके कमर और पैरो में मोटी रस्सी बंधी थी, शारदा नहर से बरामद किया था। उसकी जेब में भीगा हुआ मोबाइल फोन मिलने के बाद फतेहपुर पुलिस ने उसको दुरुस्त करके नंबरों की रिकवरी की गई। जिसमें उसे सफलता हासिल हुई। मोबाइल में डायल नंबरों के आधार पर फतेहपुर पुलिस ने सीतापुर की बिस्वा थाना के जरिये मृतका के परिजनों को सूचना पहुंचाई गई।
सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा महक के शव की शिनाख्त किए जाने के बाद पंचनामा भरकर रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के परिजनों ने बताया कि महक रोजाना बाइक से कॉलेज जाती थी। लापता होने के बाद 16 दिसम्बर की शाम महक की बाइक बिस्वा थाना क्षेत्र में चंदनपुर पुल के पश्चिम दिशा में नहर पटरी से बरामद किया था। मृतका तीन बहनों में सबसे बड़ी बेटी थी। पुलिस का कहना है कि सभी पहुंलुओं के मद्देनज़र मामले में छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top