कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम दिल्ली जा रहे परिवार की युवती वन्देभारत ट्रेन की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो जाने से प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के मरौचा गॉव के निवासी घनश्याम गौतम दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। शनिवार की शाम अपने परिवार के साथ दिल्ली जाने के लिए दरियाबाद रेलवे स्टेशन पंहुचा था। शाम करीब छह बजे जब उसका परिवार रेल पटरी पार के रहा था, तभी वन्देभारत एक्सप्रेस के आने से ट्रेन की चपेट में घनश्याम की 22 वर्षीय पुत्री रंजीता आ गई।
इस दुर्घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने रंजीता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। रंजीता की मौत से परिवार में मातम सा पसर गया।