पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्र संत गाडगे जी महराज

श्री गाडगे जी महाराज के विचार समाज के लिए पथप्रदर्शक : ‘पंकी’

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। राष्ट्र संत श्री गाडगे जी महाराज की पुण्यतिथि (परिनिर्वाण दिवस) के अवसर पर बी आर अंबेडकर पार्क नाका सतरिख में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि, समाजसेवी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा उत्तर प्रदेश पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने संत गाडगे जी महाराज के जीवन, संघर्ष एवं सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अपने संबोधन में पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने कहा कि राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज केवल एक संत नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के महान अग्रदूत थे। उन्होंने आजीवन अशिक्षा, गंदगी, नशाखोरी और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष किया। संत गाडगे जी का संपूर्ण जीवन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान को समर्पित रहा।
राजेंद्र प्रसाद कनौजिया ने कहा कि संत गाडगे जी महाराज का मानना था कि शिक्षा ही समाज की वास्तविक शक्ति है। उन्होंने अपने उपदेशों के माध्यम से लोगों को विद्यालय, छात्रावास, धर्मशाला, कुएँ, सड़कें और स्वच्छता अभियान से जोड़ने का कार्य किया। वे स्वयं भिक्षा में प्राप्त धन का उपयोग समाजोपयोगी कार्यों में करते थे, न कि व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं में।
संत गाडगे सेवा समिति के महासचिव मंशाराम कनौजिया ने कहा कि संत गाडगे जी महाराज ने मदिरा एवं मांस त्याग का जो संदेश दिया, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है। नशा और अनैतिकता समाज को कमजोर करती है, जबकि शिक्षा, स्वच्छता और सदाचार समाज को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि संत गाडगे जी महाराज के विचारों को केवल स्मरण न करें, बल्कि उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि पंकज गुप्ता ‘पंकी’ व राजेंद्र प्रसाद कनौजिया, रमेश चौधरी ने संयुक्त रूप से संत गाडगे जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वच्छता, शिक्षा और सामाजिक समरसता को अपनाते हैं, तो वही संत गाडगे जी महाराज को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर संत गाडगे सेवा समिति के महासचिव मंशाराम कनौजिया, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कनौजिया, उपाध्यक्ष राम प्रगट, कोषाध्यक्ष तिलक राम कनौजिया, जमुना प्रसाद कनौजिया, सुधा कनौजिया, सुनील कनौजिया, सिद्धार्थ कनौजिया, राघवेंद्र सुमन, अमरेश बहादुर, मनीष कनौजिया, सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन संत गाडगे जी महाराज के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने एवं उनके बताए मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top