रेठ नदी के पुल के नीचे मिला युवक का शव, मचा कोहराम
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र में बीती शाम घर से निकलने के बाद लापता हुए युवक का शव रेठ नदी के पुल के नीचे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम शरीफाबाद का निवासी मनोज कश्यप (26) पुत्र छंगालाल कश्यप, शनिवार की शाम घर से पैदल निकला था। रात को नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में हर उस स्थान पर पता करते रहे जहाँ उसका आना – जाना रहता था। रात बीती और रविवार सवेरे गॉव में हलचल बढ़ी इस बीच ग्रामीणों एक युवक का शव रेठ नदी के 15 फुट ऊँचे पुल के नीचे दिखा। लोग पुल के के नीचे उतरे तोंशव के सिर में गहरी चोट थी, उन्होने मृतक की शिनाख्त मनोज के रूप में की। दुखद सूचना परिजनों को मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मनोज पेशे से मजदूर था, जो दो बहन और दो भाइयो में मँझला था।