जिला अस्पताल के स्टेमी वार्ड में हृदय रोग का होता ईलाज – सीएमएस
हड़कपाऊ ठंड में बढ़ रही हृदय रोगियों की तादात, जिला अस्पताल में सम्भव प्राथमिक उपचार
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मौसम में हृदय रोगियों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के उपचार के लिए क्या सुविधाएं उपलब्ध है इस बारे में यहां के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने उपचार की और सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।
बाराबंकी जिला अस्पताल में हार्ट के मरीजों के सीने में दर्द होने की शिकायत हो उसके लिए फिजिशियन (ईएमओ) द्वारा मरीज का ईसीजी किया जाता है। ईसीजी की रिपोर्ट को लखनऊ राममनोहर लोहिया के कार्जियाे लॉजिस्ट को अवगत कराया जाता है, उसके बाद लोहिया से मिली सलाह के आधार पर मरीज को उपचार दिया जाता है। उपचार में इंजेक्शन और जरूरी दवाएं दी जाती है। प्राथमिक उपचार के बावजूद अगर मरीज को लाभ नहीं मिलता या हालत गंभीर हो जाती है, ऐसी दशा में उसे लोहिया रेफर किया जाता है। मुख्य चिकित्सक अधीक्षक जेपी मौर्या ने अवगत कराया कि 24 घंटे उपचार की सेवा उपलब्ध है। मरीज को अस्पताल के स्टेमी वार्ड (एसटी एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फाशर्न) में फिजिशियन की देखरेख में भर्ती किया जाता है।


