जिला अस्ताल के स्टेमी वार्ड में हृदय रोग का होता ईलाज

जिला अस्पताल के स्टेमी वार्ड में हृदय रोग का होता ईलाज – सीएमएस

 

हड़कपाऊ ठंड में बढ़ रही हृदय रोगियों की तादात, जिला अस्पताल में सम्भव प्राथमिक उपचार

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मौसम में हृदय रोगियों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के उपचार के लिए क्या सुविधाएं उपलब्ध है इस बारे में यहां के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने उपचार की और सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।
बाराबंकी जिला अस्पताल में हार्ट के मरीजों के सीने में दर्द होने की शिकायत हो उसके लिए फिजिशियन (ईएमओ) द्वारा मरीज का ईसीजी किया जाता है। ईसीजी की रिपोर्ट को लखनऊ राममनोहर लोहिया के कार्जियाे लॉजिस्ट को अवगत कराया जाता है, उसके बाद लोहिया से मिली सलाह के आधार पर मरीज को उपचार दिया जाता है। उपचार में इंजेक्शन और जरूरी दवाएं दी जाती है। प्राथमिक उपचार के बावजूद अगर मरीज को लाभ नहीं मिलता या हालत गंभीर हो जाती है, ऐसी दशा में उसे लोहिया रेफर किया जाता है। मुख्य चिकित्सक अधीक्षक जेपी मौर्या ने अवगत कराया कि 24 घंटे उपचार की सेवा उपलब्ध है। मरीज को अस्पताल के स्टेमी वार्ड (एसटी एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फाशर्न) में फिजिशियन की देखरेख में भर्ती किया जाता है।

 

उन्होंने बताया की जिला अस्पताल के विभिन्न चिकित्सा विभागों में कुल 51 चिकित्सक है। जिसमें कन्सल्टेंट, सीनियर स्पेस्लिस्ट सर्जन, सीनियर कसल्टेंट फिजिशियन, जनरल फिजिशियन (एनसीडी क्लिनिक), सीनियर कंसल्टेंट पैथालॉजिस्ट, पैथालॉजिस्ट, सीनियर कंसल्टेंट ऑर्थो सर्जन, कंसल्टेंट ऑर्थो सर्जन, स्किन स्पेशलिस्ट, आई सर्जन, मेडिकल ऑफिसर, डेंटल कंसल्टेंट, इएमओ सीनियर मेडिकल ऑफिसर, इमेरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और टेली मेडिसिन जैसे चिकित्सकों की बड़ी टीम मौजूद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top