8 दिवसीय श्रीराम कथा का विजय कौशल जी महाराज करेंगे व्याख्यान
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। बालाजी सेवा समिति द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर से निकली विशाल कलश यात्रा में हजारों महिलाएं शामिल हुई। बाजार में बने भव्य द्वार पुष्प वर्षा से कलश यात्रा का दिव्य स्वरूप देखने वालों का मजमा लग गया। शहर के मुख्य मार्गो में दर्पण, घंटाघर, धनोखर और सतरिख नाका होकर जीआईसी ऑडिटोरियम पहुंची कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का आगाज हो गया। रविवार से शुरू हो रही श्री राम कथा को अंतर्राष्ट्रीय मानस मर्मज्ञ विजय कौशल जी महाराज के आशीर्वचन द्वारा सुनाया जाएगा, जो 21 से 28 दिसम्बर तक दोपहर के दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी।
समिति द्वारा बताया गया कि कथा के समापन दिवस पर आयोजित संगीत एवं भजन संध्या में सुरजीत अलबेला चक्रधारी और पंकज निगम ‘गोण्डा’ की मधुर आवाज के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।