मचौटी में खुशी, प्रशिक्षण से लौटा फ़ौजी

प्रशिक्षण से घर आए फौजी का हुआ भव्य स्वागत

 

मचौटी गांव की पहली सरकारी नौकरी

 

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। फौज का प्रशिक्षण प्राप्त कर घर आए फौजी का गांव में न केवल भव्य स्वागत किया गया बल्कि पूरे गांव में महापर्व जैसा माहौल देखने को मिला।
बताते चलें कि विकासखंड देवा के ग्राम मचौटी मजरे करौंदा निवासी गुरुशरन यादव के बड़े सुपुत्र अंकित कुमार यादव शुक्रवार को जब आठ महीने का फौजी प्रशिक्षण प्राप्त कर घर वापस आए तो गांव में एक साथ होली-दीवाली जैसा माहौल व्याप्त हो गया। फौजी के स्वागत के लिए सैकड़ों लोग फूल मालाओं के साथ इंतजार कर रहे थे। जिस समय चारबाग रेलवे स्टेशन से फौजी एक चार पहिया वाहन से अपने गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने जगह जगह पर फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों के मुताबिक मचौटी गांव में इससे पहले कोई सरकारी नौकरी में नहीं था। यह पहली सरकारी नौकरी है और वह भी देश की सेवा करने वाली नौकरी के कारण सारे गांव में खुशी का माहौल देखा गया। भाइयों में सबसे बड़े अंकित कुमार यादव क्रमशः अभिषेक यादव, राज यादव, रिभा यादव, शिवा यादव कुल पांच भाई-बहनों व माता मायावती यादव सहित पूरे परिवार में खुशियों का बाजार था। अंकित कुमार यादव अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों एवं मार्गदर्शक साथियों को दे रहे हैं। स्वागत कर्ताओं में प्रहलाद यादव, प्रमोद कुमार यादव, देवराज यादव, कुलदीप यादव, शुभम यादव, आशीष यादव, शिवकरन यादव, सुमत सिंह यादव, गंगाराम यादव, संदीप यादव, लल्लू यादव, प्रदीप यादव, चंद्र दीप यादव, राम सागर यादव, हरी प्रसाद, राम अधीन, सुंदर लाल, रोली यादव, रोमल यादव, लकी यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top