बाराबंकी में चला ड्रंक एंड ड्राइव अभियान, 2 चालको के चालान
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एंव सड़क सुरक्षा नियमो के पालन के प्रति लोगो को जागरुक किये जाने को लेकर परिवहन विभाग व यातायात विभाग ने देर रात्रि ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 1 ट्रक व 1 दो पहिया वाहन चालक का चालान किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला व यातायात प्रभारी रामयतन यादव की टीम ने देर रात्रि पटेल तिराहा, पल्हरी चौराहा व हैदरगढ़ बाई पास के पास ड्रंक एण्ड़ ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान दर्जन चालको की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करते हुये 1 ट्रक व 1 दो पहिया वाहन चालक का चालान किया गया। तथा एआरटीओ ने शराब पीकर वाहन न चलाने का संकल्प भी दिलाया।
इस क्रम में यात्री मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी ने 2 ड्रंक एण्ड़ ड्राइव वाहन चालको के चालान तथा 4 ओवरलोड़ सीज किये। तथा अन्य अभियोगो मे 16 चालान किये।