दो रेलवे लाइन पर गुजरी ट्रेने, असमंजस में महिला की मौत
कथनी_करनी न्यूज़
गॉव के बाहर झोपड़ी में रहने वाली महिला शुक्रवार सवेरे अपने गॉव स्थित मकान जाते समय रास्ते में पड़ी दो रेलवे लाइनो पर अचानक ट्रेनें आ गई। असमंजस में में दूसरी पटरी पर जाते ही ट्रेन से कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र के बजहा गॉव की निवासिनी रेखा (52) पत्नी रमेश चंद्र रावत का गॉव के बाहर खेत है। इसी खेत पर रखी झोपड़ी में रेखा अपने पति के साथ रहती थी। शुक्रवार सवेरे छह बजे जब खेत से अपने गॉव स्थित मकान पर जाने लगी तब रास्ते में पड़ने वाली दो रेलवे लाइन पर एक पर ट्रेन आ गई। ट्रेन से बचने के लिए दूसरी पटरी पर जाते ही उस पटरी पर भी ट्रेन आ गई। अचानक दूसरी पटरी पर भी ट्रेन आ जाने से ट्रेन से कटकर उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत होने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेखा की मौत से परिवार में मातम सा पसर गया।