कालीपट्टी बांध कर सचिवों ने किया ऑनलाइन हाजिरी का विरोध
काली पट्टी बांध कर ग्राम सचिवों ने शुरू किया पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियो को ऑनलाइन उपस्थिति लागू जाने के आदेश का जनपद में विरोध शुरू हो चुका है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के निर्देश पर जिला अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में सभी विकास खण्डो में अन्य कार्यों का बहिष्कार करते हुए अपने-अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया। मांगे नहीं पूरी होने की दशा में ये सिलसिला आगामी पांच दिसम्बर तक जारी रहेगा।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे विभागो के कार्य करने से विभागीय कार्य प्रभावित होते है। विरोध में आगे के प्रस्तावित कार्य व गतिविधियां संगठन द्वारा की जाएगी। बताया की मात्र 200 रूपये साईकिल भत्ता मिलता है, इसलिए हम अपने वाहन का उपयोग ना करके टैक्सी वाहनों से कार्य स्थल पर जाएंगे। कहा हमारा निजी मोबाइल है इसलिए विभागीय ग्रुपो से लेफ्ट होना सुनिश्चित हुआ है। अगर तब भी मांगो पर अमल नहीं किया जाता तो उस दशा में ग्राम प्रधान और सचिव अपना-अपना डोंगल सरेंडर कर देंगे।


