कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जिले की सकड़ो पर रफ्तार का कहर लगातार जारी है। लगातार बढ़ रहे दुर्घटनाओं के ग्राफ में बीती रात एक और इजाफा हुआ है। इस हादसे में लखनऊ के चंद्रिका देवी में दुकान लगा कर घर लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के जमालपुर धरौली बड़ा गॉव निवासी इरफ़ान बंजारा (27) पुत्र पन्ना उर्फ़ बाबू आसपास के जिलों में लगने वाले मेलो में रंग और सिंदूर की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बीती रात लखनऊ में चंद्रिका देवी मंदिर पर दुकान लगाकर अपने बड़े भाई सलमान के संग घर वापस लौट रहा था। उसका बड़ा भाई सलमान बाइक चला रहा था। लखनऊ बहराईच मार्ग पर जब बड़ा गॉव की तरफ बाइक मोड़ रहा था, तभी पीछे से आकर अनियंत्रित रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में इरफ़ान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे पास के सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहाँ से सोमवार सवेरे उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। दो पुत्री के पिता इरफ़ान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।