Genpact कम्पनी कर्मी की सड़क किनारे मिली लाश
शाम चार बजे देवा शरीफ से बाइक पर निकला था, आधी रात लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद की लाश
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। अमेरिकी कम्पनी के कर्मी की सड़क किनारे गड्ढे में लाश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। देर रात पुलिस को लावारिस हालत में मिले शव की शिनाख्त लखनऊ के मटियारी निवासी अमित चौहान के रूप में बड़े भाई द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार कुर्सी थाना क्षेत्र में अमरसण्डा और अमरुन फैक्ट्री मार्ग किनारे गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को लावारिस अवस्था में देर रात तीन बजे पोस्टमार्टम हाउस भेजकर उसकी शिनाख्त में जुट गई। मृतक के पास मिले उसके मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों से सम्पर्क करने के प्रयास शुरु किए। जिसमें सोमवार सवेरे पुलिस को सफलता हाथ लगी।
मृतक की शिनाख्त उसके बड़े भाई अरुण चौहान ने लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी निवासी अमित चौहान (34) पुत्र परशुराम चौहान के रूप में की। अरुण ने बताया कि उसका भाई बीती शाम चार बजे देवा शरीफ से घर के लिए बाइक पर अकेला निकला था। रविवार रात पौने आठ बजे भी बात हुई थी। उसके बाद रात साढ़े नौ बजे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। किसी तरह रात बीती सोमवार सवेरे सात बजे उमरा चौकी पुलिस ने फोन करके मौत की सूचना दी। अरुण ने आगे बताया कि इसी सूचना पर बाराबंकी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर अमित की शिनाख्त की।
अरुण ने अमित के बारे में बताया की उसका भाई विवाहित था, जो अमरीकी फाइनेंस कम्पनी Genpact कम्पनी का घर से काम करता था। जहाँ उसकी लाश मिली वहाँ उसकी बाइक स्टैंड लगी खड़ी हुई थी, और शव सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा होना मौत पर सवाल खड़े कर रहा है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।


