जूनियर अधिवक्ता से एसएचओ की अभद्रता, वकीलों में आक्रोश
जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदर्शन, डीएम कार्यालय से एसपी कार्यालय पहुंचे सैकड़ो अधिवक्ता
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। रविवार को सफदरगंज थाना प्रभारी द्वारा जूनियर अधिवक्ता को उसकी पत्नी की शिकायत पर थाने बुलाकर अभद्र व्यवहार के खिलाफ अधिवक्ताओ ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन करते हुए डीएम और एसपी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा की अगुवाई में सैकड़ो अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक जमकर नारेबाज़ी की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर शांत हुए। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने बताया कि बीते दिन सफदरगंज थाना प्रभारी अमर चौरसिया ने जूनियर अधिवक्ता चंद्रेश कुमार पुत्र स्व. महादेव को थाने पर बुलाया था। जहाँ उन्होंने उसकी पत्नी की पैरवी करते हुए अभद्र व्यवहार किया। इसके साथ प्रताड़ित भीषण ठंड में रात साढ़े आठ बजे तक लॉकअप में बंद कर दिया था। बार अध्यक्ष ने कहा किया अधिवक्ता चंद्रेश ने छह माह पूर्व हुई अपनी शादी के बारे सफाई दिए जाने पर उसकी बिना सुने ही थाना प्रभारी द्वारा एकतरफा कार्रवाई और अभद्रता से अधिवक्ताओ में आक्रोश है। बार अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ताओं के प्रति पुलिस का अपमान पूर्ण रवैय्या है तों आमजन के साथ क्या उम्मीद की जा सकती है।