कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में बीती शाम दो बाइक को आमने – सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के अमरिहा पूरे चेतई निवासी हरकिशोर मिश्रा (44) पुत्र अमरनाथ मिश्र बीती शाम बाइक से रानीमऊ जा रहा था। इस दौरान रास्ते में रसूलपुर गॉव के पास सामने तेज रफ्तार बाइक ने आकर उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से हरकिशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि हरकिशोर मध्य प्रदेश प्रान्त के कटनी जिले में एलएनटी कम्पनी में इंजीनियर की नौकरी करता था, एक सप्ताह पूर्व नौकरी छोड़ कर घर लौटा था। हर किशोर की मौत से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है पत्नी और बच्चे सदमे में है।