डीसीएम की टक्कर से दादा-पोता की मौत, परिवार में मचा कोहराम
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दादा-पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गोमती नगर थाना क्षेत्र के हुसैन पुरवा निवासी आयुष यादव (20) पुत्र रामसिंह यादव फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित साईं पीजी कॉलेज का बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। रविवार को दोपहर पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने दादा रामस्वरूप यादव (60) के संग घर वापस लौट रहा था। लौटने के दौरान देवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेठी स्थित पुलिया के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गंभीररूप से घायल हुए दोनों दादा-पोता को स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया। जहाँ पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में एक साथ हुई दो मौतो से परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली पुलिस टीम मौजूद रही।