पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा चोरो का गैंग

पुलिस ने अंतर्जनपदीय गैंग का किया पर्दाफाश

पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जैदपुर थाना, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस टीम ने मुखबिर सुर डिजिटल डेटा के आधार पर जैदपुर बाईपास तिराहा स्थित धर्मकांटा के पास चोरी की योजना बना रहे गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के शिकंजे में आए नगर कोतवाली क्षेत्र के गदिया रसूलपुर निवासी रौनक वर्मा, भानु, मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ निवासी सुभाष चौहान, सेमरा चिनहट लखनऊ के निवासी रंजीत गुप्ता और लखपेड़ाबाग पायनियर चौराहा निवासी विशाल उर्फ़ छोटू से की गई पूछताछ में नौ घटनाओ का खुलासा हुआ है। पुलिस को पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गैंग का अन्य साथी वसीम पुत्र मुस्तकीम अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुरवा का निवासी है, सभी उसके साथ मिलकर आसपास के जिलों में चोरी की योजनाओ को अंजाम देते रहे है।

हथियार और चोरी का सामान बरामद

आरोपियों के कब्जे से चोरी के जेवरात, नगदी, मोबाइल, तीन बाइक, तमँचा की पुलिस टीम ने बरामदगी की है। साथ की चोरी करने में इस्तेमाल किए गए उपकरण भी बरामद हुए है।

कई वारदातों का खुलासा

आरोपियों द्वारा बीती 25 अक्टूबर को नगर कोतवाली क्षेत्र में कमल बिहार कालोनी में और मसौली थाना क्षेत्र के सुरसण्डा गॉव में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इसके अतिरिक्त लखनऊ के गोसाईगंज, मोहनलालगंज व बिजनौर थाना क्षेत्रो में बंद पड़े मकानों में चोरी की वारदाते की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top