भिखारियो का झुण्ड, परेशान दर्शनार्थी

दर्शनार्थियों की परेशानी का सबब बना भिखारियों का झुण्ड

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। शहर के मुख्य बाजार में भीख मांगने वालों की तादात में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। धनोखर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के द्वार पर भिक्षा मांगने वाली करीब एक दर्जन महिलाए और बच्चे दर्शन करने वाले श्रद्धांलुओं की परेशानी का सबब बन चुके है।
शहर के सार्वजनिक स्थलों पर भीख मांगने वाली महिलाओं और बच्चो की भीड़ राहगीरों ही नही मंदिर आने वाले भक्तो के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। बीते एक महीने से धनोखर हनुमान मंदिर पर बढ़ी भिखारियों की भीड़, भक्तो को परेशान कर रही है। भिखारी के रुप में ये महिलाएं और बच्चे लोगो के हाथ पैर पकड़ने से लेकर, जेब और पर्स को दबोच कर लोगो को असहज कर देते है। दर्शनार्थियों के पीछे लग जाना हो या उसके वाहन तक पीछा करना इनकी आदत में शुमार है। मोबाइल कैमरा देख कर ये बचते नजर आते है।
शहर के धनोखर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में लोगो की बड़ी आस्था होने के चलते सप्ताह के पूरे दिन भक्तो का ताँता लगा रहता है। भक्तो की भीड़ देख कर भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारों का मंदिर द्वार अड्डा बन चुका है। जिससे भक्तो का मंदिर जाना दुश्वार हो रहा है। भिक्षा मांगने वालो का झुण्ड कहा से आता है, कोई जानता पहचानता तक नहीं।
फिलहाल मंदिर आने वाले भक्त अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, जो प्रशासन से इन पर अंकुश लगाए जाने की आस लगाए हुए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top