कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सड़क दुर्घटनाओ बीते 24 घंटो में अधेड़ सहित तीन लोगो की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र में बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया। राहगीरों ने एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ प्रान्त के जिला जहांगीर चापा थाना क्षेत्र नवागंज के गॉव मिसदाह निवासी खोलूराम साहू (60) के रूप में हुई। मृतक देवा कोतवाली क्षेत्र के पलटा गॉव स्थित पीआर सिटी, क्रिएटिव इंडिया इंफ्रा कॉन्ट्रेक्स प्राइवेट लिमिटेड में मजदूरी करता था, जो बाजार से खरीदारी करके पैदल लौट रहा था।
दूसरा मामला बीते सोमवार को रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के लालूपुर मजरे किठूरी निवासी वेद प्रकाश तिवारी (45), जो देवा कोतवाली क्षेत्र में माती गॉव में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर निकला था। नगर कोतवाली क्षेत्र में गदिया मोड़ के पास ऑटो से उतरा था। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होने पर जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज और फिर लोहिया में भर्ती कराया गया। लोहिया से बुधवार को परिजन घर ले आए थे। शुक्रवार सवेरे तबियत बिगड़ने पर पास के सीएचसी ले गए जहाँ उसकी मौत हो गई।
तीसरी दुर्घटना जैदपुर थाना क्षेत्र में नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज के पास कौमी एकता गेट पर घटित हुई। बीती शाम पांच बजे हुई इस दुर्घटना में बाइक सवार को डीजे लदी वैन ने कुचल दिया। घायल पड़े युवक को लोगो ने जैदपुर सीएचसी पहुंचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त मसौली थाना क्षेत्र के अनूपगंज गॉव एक निवासी राधे यादव (55) के रूप में की गई है।