विषाक्त सेवन से युवक की मौत, ससुरालीजनों पर आरोप

विषाक्त सेवन से युवक की मौत, ससुरालीजनों पर आरोप

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती 14 नवंबर को घर से उठाकर साथ ले गए ससुरालीजनों ने दामाद को जहरीला पदार्थ पिलाकर मरणासन्न कर दिया। जानकारी होते ही परिजनों ने उसे उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालो में भर्ती कराया। बीती शाम अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद बृहस्पतिवार सवेरे युवक ने अंतिम सांस लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बुदियापुर मजरे लालापुर निवासी राजू गौतम (26) पुत्र स्व. राम प्रकाश पेशे से ऑटो चालक था। एक वर्ष पूर्व विवाह के बाद बीते शारदीय नवरात्रि में पुत्री का पिता बना था। मां बनते ही पत्नी पुत्री को लेकर मायके चली गई। ससुराल नहीं आने की जिद के चलते पत्नी से मन-मुटाव बढ़ गया। इस बीच बीती 14 नवंबर को पत्नी के मायके वाले राजू को बुला ले गए और उसे कीटनाशक पीला कर मौत के मुँह में धकेल दिया।
मृतक राजू के भाई सत्येंद्र ने आगे बताया की जहर पिलाये जाने की जानकारी होने पर उसे पास के सीएचसी में भर्ती कराया था। जहाँ से जिला अस्पताल रेफर जाने पर वहाँ 21 नवंबर तक भर्ती रखा गया।
जिला अस्पताल में हालत में सुधार नहीं होने पर शहर के बाजार में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। तमाम उपचार के बावजूद हालत में सुधार नही होने की दशा में परिजन बीती शाम उसे घर ले गए थे, जहाँ बृहस्पतिवार सवेरे उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top