कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में ओबरी स्थित एक मकान में युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओबरी वार्ड निवासी शिवकुमार यादव (35) पुत्र रामकुमार की भतीजी मुस्कान का बीती 30 नवंबर को विवाह था। भतीजी के विवाह में शामिल होने के लिए शिवकुमार एक माह पूर्व घर आया था। बृहस्पतिवार सवेरे परिवार में हड़कम्प मच गया, जब उसके बड़े भाई अशोक यादव ने अपने छोटे भाई शिवकुमार फांसी पर पर झूलता देखा।
घर के बरामदे में छत के जाल से साड़ी के सहारे फांसी पर झूलता शव देख परिवार में चीख पुकार मचने से लोगो की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनो ने बताया की मृतक शिवकुमार चार पहिया वाहन चालक था, जो ज्यादातर घर से बाहर रहता था, भतीजी के विवाह में शामिल होने के लिए काफी दिनों बाद घर लौटा था।