कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। शादी, पार्टी और भीड़भाड़ वाली जगहों की रेकी करने के बाद खड़े वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए दो आरोपियों के कब्जे से नंबर बदल कर इस्तेमाल की जा रही चोरी की ब्रेजा कार बरामद हुई है। जबकि फरार हुए दो साथियों की तलाश में पुलिस टीमें प्रयास कर रही है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस ने वाहन चोरो के गिरोह का पर्दाफाश किया। स्वाट, सर्विलांस और सफदरगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चंदवारा तिराहा से दो आरोपियों को चोरी की ब्रेजा कार के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपी जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के नेवलपुर राज सिंह पुत्र प्रदीप सिंह और हसरा गॉव निवासी जितेंद्र पुत्र सियाराम है।
आरोपियों के कब्जे से सफदरगंज थाना क्षेत्र के नूरपुर गॉव में शादी समारोह से बीती 23 नवंबर को चोरी की गई मारुति ब्रेजा कार बरामद की गई है। प्रेसवार्ता में बताया गया कि चोरी के बाद कार की नंबर प्लेट बदल कर इस्तेमाल में लाई जा रही थी। गिरोह के वांछित सदस्य अंशू सिंह और वलीम की तलाश में पुलिस प्रयास कर रही है।