कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। बीते दिन अपनी ससुराल से लौटा युवक रात को घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। रात से हर तरफ उसकी खोजबीन शुरू हो गई, जिसके बाद गॉव के एक किसान ने उसका शव फांसी पर लटकता देखा तो क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सतरिख थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर मजरे टिकसार गॉव के निवासी नीरज रावत (25) पुत्र रामदेव का शव बीती रात गॉव के बाहर लगे आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया। अपने खेत में पानी लगाने गए किसान ने जब नीरज को पेड़ से लटकता देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। नीरज की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।
मृतक के पिता ने बताया कि नीरज लगातार दो दिनों तक मायके गई पत्नी के घर गया। जिसके बाद उसके घर नहीं लौटने पर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।