एक नाम के दो रिश्तेदार को वाहन की टक्कर, एक की मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। बीती रात शादी में रिश्तेदार को बाइक से छोड़ने जा रही बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के वजीउद्दीनपुर गॉव के निवासी अनीस कुमार (19) पुत्र कुंदन लाल बीती रात आठ बजे कोठी थाना क्षेत्र में बाबाकापुरवा गॉव स्थित शादी समारोह में कोठी थाना क्षेत्र के सराय हिजरा निवासी रिश्तेदार अनीस पुत्र रामसुरेश को छोड़ने निकला था। बाइक को कोठी थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में अनीस पुत्र कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनीस पुत्र रामसुरेश को आई गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती किया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक सवार पेशे से श्रमिक थे।