कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में बीती शाम खेत से लौटे परिजनों को किशोर बेटी फांसी पर झूलती मिली तो परिवार में चीख पुकार मच गई। ग्राम प्रधान की सूचना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के छेदा मजरे केसरीपुर निवासी जनार्दन मौर्या की 17 वर्षीय पुत्री जूली 12वी की छात्रा थी। बीती शाम खेत से लौटे परिजनों ने जब उसे बरामदे में लगे छत के पंखे से शाल के सहारे फांसी पर झूलते देखा तो उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।
सूचना पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में बताया कि बीते दिन सवेरे जूली ने भोजन खिलाया था, उस दौरान घरवाले उसकी शादी करने की बात कर रहे थे। खेत से लौटने के बाद फंदे से झूलती मिली। मृतका पांच भाई दो बहनो में पांचवे नंबर पर थी जो बहन से बड़ी थी।