वृद्ध किसान की मौत, परिजनों का लापरवाही का आरोप

वृद्ध की मौत, पट्टीदारों पर लापरवाही का आरोप

 

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सात बीघा खेत और मकान के मलिक रहे बेऔलाद वृद्ध की मौत हो गई। जिसके बाद बहन पक्ष द्वारा पट्टीदारों पर ईलाज में कोताही बरते जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के हलबलपुर गॉव के निवासी जगतराम वर्मा (65) सात बीघा खेती योग्य भूमि और मकान का मालिक था। कई दिनों से बीमार रहने के कारण उसके पड़ोसी भाई प्यारे वर्मा के परिवार द्वारा देखभाल की जाती थी। बीती शाम उसकी मौत की सूचना लखनऊ निवासी बहनोई हरिनाम जिसका मूल पता मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गॉव टिकरा को मिलने पर उनके पुत्र मुकेश (मृतक का भांजा) ने 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी को मुकेश ने जगत के पट्टीदारों पर ईलाज में कोताही बरते जाने और हालत गंभीर होने की सूचना नहीं दिए जाने के आरोप लगाए। शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

हम करते थे देखभाल

इस मामले में मृतक के भतीजे योगेंद्र राम पुत्र प्यारे लाल का कहना है कि उसके चाचा को बीते 10 नवंबर को तीसरी बार लकवा का अटैक पड़ा था। आवाज चली जाने के साथ हाथ पैर चलना बंद हो गए थे। योगेंद्र ने जायजाद लिखवाने के आरोप पर कहा कि छह महीने पहले जगतराम ने वसीयत कर दी थी। शौच और ईलाज हम लोग करवाते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top