घर के सामने बाइक की टक्कर से छह बच्चों के पिता की मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में बीती शाम बाइक की टक्कर से पैदल जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सोमवार देर रात एक बजे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के रानीकापुरवा गॉव का निवासी मंगल प्रसाद (45) पुत्र परमेश्वर रावत बीती शाम पांच बजे घर के पास पशुओं को चारा देने पैदल जा रहा था। तभी उसको घर के सामने कोटवा सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मंगल प्रसाद को परिजनों ने पास के सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान रात एक बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन पुत्री, तीन पुत्र कुल छह बच्चो का पिता था, जिस पर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी थी।