जिला कारागार के उम्र कैद के सज़ा याफ्ता बंदी की मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जिला कारागार में हत्या के मुकदमे में उम्र कैद की सजा काट रहे बंदी की रविवार सुबह मौत हो गई। जेल प्रशासन से उसके मौत की सूचना मिलने पर परिवार में मातम सा छा गया।
जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के मांझीयावा गॉव निवासी मुश्तकीम खा साहेब (58) पुत्र स्व. अब्दुल लतीफ को 2015 में हत्या आरोप में दोषी पाये जाने पर कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। तब से जिला कारागार में बंद था। कुछ महीनो से उसे हार्ट में दिक्क़त होने पर जेल प्रशासन द्वारा ईलाज के लिए जिला अस्पताल में दिखाया गया था। जहाँ उसके हार्ट में ब्लाकेज की समस्या मिलने पर लोहिया में दिखाए जाने पर वहाँ छह महीने बाद का नंबर मिला। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में दिखाये जाने पर पांच महीने बाद का और पीजीआई में चार महीने बाद का नंबर दिया गया था। कई दिनों से दवा के जरिये ईलाज चल रहा था। रविवार की भोर चार बजे उसकी तबियत बिगड़ने पर जेल प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनाे का कहना है कि जेल प्रशासन की तरफ से रविवार सवेरे पांच बजे तबियत बिगड़ने की सूचना दी गई थी। उसके एक घंटे बाद जिला अस्पताल पहुंचने पर मृत अवस्था में मिले।