झोलाछाप डॉक्टर ने किया पथरी का ऑपरेशन, महिला की मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र की निवासिनी महिला को पेट में पथरी की दिक्कत थी। ईलाज के नाम एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा शुक्रवार को उसका पथरी का ऑप्रेशन किए जाने के 24 घंटे के भीतर उसकी मौत होने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के डफरापुर गॉव निवासिनी मुनिशरा (28) पत्नी फतेह बहादुर को पेट में दर्द की शिकायत थी। लोगो के कहने पर कोठी थाना क्षेत्र के ज्ञान प्रकाश नाम के झोलाछाप चिकित्सक से जांच कराई। जाँच करने के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने पेट में पथरी होने की बात कही और उसके परामर्श पर मुनिशरा का शुक्रवार को ऑपरेशन कराया गया था। शनिवार की शाम मुनिशरा के उसके क्लिनिक पर मौत हो गई। पथरी के ईलाज में महिला की मौत से परिजन आक्रोशित हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंच पाती इससे पूर्व झोलाछाप डॉक्टर और उसका स्टॉफ फरार हो चुका था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।