अलग-अलग हादसों में मासूम समेत दो की मौत

सड़क हादसे में मासूम सहित दो की मौत, एक घायल

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पड़ोसी युवक घायल हो गया। वही हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती रात घर लौट रहे बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के उटखरा गॉव के निवासी संदीप कुमार अपने दो पुत्रो और पड़ोसी के संग ऑटो पर बैठ कर रानी बाजार कपड़े खरीदने निकला था। रास्ते में चांदपुर और नरैनीपूरवा के बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय पुत्र प्रतीक और गुड्डू को आई गंभीर चोटों के चलते उन्हें बड़ा गॉव सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ मासूम प्रतीक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गुड्डू के पैर और बोन कॉलर पर गंभीर चोटो के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया।
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग़ुलालपुर मजरे गोतौना गॉव के निवासी आशीष सिंह (38) पुत्र सुरेश प्रताप सिंह बीती रात बाइक से असंद्रा थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित अपने नये मकान के लिए निकला था। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नयेपुरवा के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में गंभीररूप से घायल हुए आशीष को पुलिस ने एम्बुलेंस से हैदरगढ़ सीएचसी पहुंचाया, जहाँ उसकी गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top