उड़ीसा व गुजरात तक ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
ब्लैकमेंलिंग व ऑनलाइन टास्क के नाम ठगी करता गिरोह, दो फरार
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। शातिर गिरोह के सदस्यों पर गंभीर मामलो का खुलासा करते साइबर सेल बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों द्वारा टेलीग्राम और वॉट्सप जैसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म का उपयोग करके, अश्लील सामग्री के माध्यम से ब्लैकमेल किया जाता था।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने हैरतअंगेज वारदातो का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि देवा पुलिस, साइबर क्राइम थाना और साइबर सेल ने साइबर अपराध से जुड़े गिरोह के देवा थाना क्षेत्र के दो आरोपियों राजन सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी मोहल्ला कचेहरान व मोहल्ला कटरा और अनूप कुमार पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम अड़ेेाेरा को कुर्सी मोड़ नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के कब्जे से तीन लाख 60 हजार रूपये नगद व दो मोबाइल फोन बरामद किए गए है।
दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में चौकाने वाले खुलासाे को जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि इनका शातिर गिरोह है। जो टेलीग्राम, वॉट्सप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये अश्लील सामग्री का उपयोग करके भोलेभाले लोगो को ब्लैकमेल करता था। इनके द्वारा टॉस्किंग पर कई गुना रूपये करने का प्रलोभन देकर उनका मोबाइल नंबर पर अकाउंट स्कैनर व वीपीए भेज कर रूपये ट्रांसफर करा लेते थे। राजन दवा अपने पिता का नाम बदल कर एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट भी खोला गया था।
बताय जाँच में उजागर हुआ है कि इस गिरोह के द्वारा उड़ीसा और गुजरात के लोगो से भी साइबर ठगी की गई है। गिरोह के दो सदस्य यशराज और सिद्धार्थ जो लखनऊ के इस्माइलगंज के निवासी है उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए जा चुके है।