15 वर्ष पूर्व लापता हुआ बड़ा भाई, 6 दिनों से लापता का कुएँ में उतराता मिला शव
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। टिकैत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छह दिनों से लापता चल रहे गौशाला केयर टेकर का शव कुएँ में उतराता मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार टिकैत नगर थाना क्षेत्र के बादशाह नगर नियामतगंज निवासी लाल बहादुर वर्मा (40) पुत्र स्व. सतगुरु वर्मा, चांदामऊ गॉव की गौशाला में केयर टेकर था। जो इसी गौशाला से बीते छह दिनों पूर्व लापता हो गया था। रविवार को ग्रामीणों ने गौशाला के पास जंगल में स्थित कुएँ में लाल बहादुर का शव उतराता हुए देखा। कुएँ ने शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए।
मृतक की भाभी गुलाबा और छोटे भाई अजय वर्मा ने शव की शिनाख्त की। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई अजय और भाभी गुलाबा ने बताया कि लाल बहादुर शराब का आदी था, उसने अपने हिस्से की जमीन और मकान भी बेच चुका था। मृतक की भाभी ने बताया कि बीते 15 वर्षो से उसका पति सुरेश लापता है।
पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।


