दूध डेयरी वाहन की टक्कर से मामा के घर आए भांजे की मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर मामा के घर आए युवक को दूध डेयरी वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नानपजान निवासी हनीफ के घर चार दिन पूर्व उसका भांजा आया हुआ था। हनीफ का भांजा फहद पुत्र अहमद अली कानपुर जिले के ढकवा पुरवा का निवासी था। बृहस्पतिवार को स्कूटी से घूमते हुए वसी नगर मोहल्ला गया था। जहाँ अनियंत्रित रफ्तार दूध डेयरी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौका देख वाहन चालक भागने लगा लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे हिरासत में लें लिया। फहद की मौत से परिवार में मातम सा पसर गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।