निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर श्रमिक की मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान पर काम करने के दौरान पहली मंजिल से गिरकर श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पांच दिनों से शटरिंग के काम में लगा था।
जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बंधौली गॉव निकट सूतमिल निवासी राम
मिलन (35) नगर कोतवाली क्षेत्र के गयास नगर मोहल्ला में यूनियन बैंक के पास गली में स्थित निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था। ठेकेदार रामविलास के साथ शटरिंग का काम करते समय पहली मंजिल से नीचे जा गिरा। राममिलन के गिरते ही साथी श्रमिक उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ठेकेदार रामविलास ने बताया कि बीते पांच दिनों से निर्माणाधीन मकान में राम मिलन काम कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


