शातिर गिरोह का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार
शालीमार मन्नत के एक फ्लैट से ऑपरेट हो रहा था नौकरी दिलाने, ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग गेम का खेल
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ सीमा के नजदीक स्थित शालीमार मंन्नत अपार्टमेंट में पुलिस ने छापामारी करके बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की सर्विलांस, स्वाट, साइबर और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को दबोच कर उनके बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
नगर कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने प्रेसवार्ता में मोबाइल यूजर और नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि ये गिरोह ऑनलाइन गेमिंग कॉल सेंटर, ओलेक्स, मेटा के फेसबुक व इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन बेटिंग गेम व नौकरी का विज्ञापन अपलोड करके लोगो को फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पोर्न वीडियो देखने जैसी धमकी देके डिजिटल अरेस्ट करना हो या कई अन्य तरीके अपना कर साइबर अपराध करने में सक्रिय था। गिरोह द्वारा साइबर फ्रॉड करके अपने करीब 25 खातों में पैसे मंगवाता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो दर्जन से अधिक शिकायतें मिलने पर मुखबिर और डिजिटल डेटा के आधार पर शालीमार मन्नत अपार्टमेंट के फ्लैट में पुलिस टीम की संयुक्त छापामारी में 8 लोगो को दबोचने में कामयाबी मिली है। पकड़े गए अयोध्या जिले के निवासी दीपक तिवारी, बागपत जिला निवासी अंकित कटारिया, भानमऊ निवासिनी मीनाक्षी वर्मा, उत्तराखण्ड निवासी विपिन वर्मा, लखनऊ सहादतगंज निवासी अब्दुल रिजवान, पुराना हैदरगंज लखनऊ निवासी मो. अफजल, जहांगीराबाद से आदर्श राज और बागपत जिले के निवासी इमरान सलीम शामिल है।
एसपी ने बताया कि गिरोह के कब्जे से 12 मोबाइल, एक लैपटॉप, टैबलेट व कूटरचित एग्रीमेंट व ज्वाइनिंग लेटर और कई कागजात बरामद किए है। नगर कोतवाली पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की हा रही है। इनके कब्जे से कई बैंको की पासबुक व खाता संख्या बरामद की गई है। उन खातों पर साइबर ठगी का पैसा ट्रांसफर होने की शिकायतकर्ता दिल्ली, गुजरात, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के निवासी है।


