टेलर से भिड़ा मकई लदा ट्रक, चालक की मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की भोर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े टेलर से ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार जालौन जिले के थाना कदौरा क्षेत्र के मोहरी मजरे मदरालालपुर गॉव के निवासी अलाउद्दीन शेख (26) पुत्र रियाजुद्दीन मध्य प्रदेश के राघवगढ़ से मकई लदा ट्रक लेकर अमेठी जिले के तिलोई स्थित एवीएस कम्पनी जा रहा था। मंगलवार की भोर करीब चार बजे लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलवल चौराहा के पास खड़े टेलर से ट्रक जा भिड़ा इस दुर्घटना में अलाउद्दीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि ट्रक पर चालक के साथ क्लीनर आरिफ खान पुत्र अंसार खान जो झांसी जिले के थाना क्षेत्र समथर का निवासी है बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अलाउद्दीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


