संदिग्ध अवस्था में छत पर मिली महिला की लाश
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बीते रविवार की दोपहर अपने मकान की छत पर एक महिला का अचेत अवस्था में मिली। परिजनो ने उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकाे ने उसे मृत घोषित के साथ मामला संदिग्ध देख पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज निवासिनी रिहाना बानो (45) पत्नी मोहम्मद जुबेर अंसारी रविवार की दोपहर दो बजे अपने मकान की छत पर अचेत अवस्था में मिली थी। उसकी सांस नहीं चलते देख परिजन उपचार के लिए उसे आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने मेडिकल जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत पर संदेह होने पर चिकित्सक द्वारा अस्पताल चौकी प्रभारी को सूचना दी गई। सूचना पहुंचे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी का कहना है कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मृतका रिहाना के गले में निशान होने की बात बताये जाने के बाद उसकी मौत संदिग्ध लगने की दशा में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


