25 दिसम्बर को पीएम रैली में शामिल होंगे जिले हजारों कार्यकर्ता

पीएम मोदी की लखनऊ रैली में शामिल होंगे जिले के हजारों लोग

अटल शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में रैली 25 दिसंबर को

 

राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

500 बस, हजारों चौपहिया वाहन से जाएंगे कार्यकर्ता

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह में 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।इस अवसर पर मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे , साथ ही लाखों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को संबोधित भी करेंगे।

सोमवार को भाजपा कार्यालय पर रैली के मद्देनजर तैयारी बैठक आयोजित हुई प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय ने बैठक में तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल में अटल जी , जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गई है।उन्होंने बताया कि पीएम मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण हेतु 25 दिसंबर को लखनऊ आ रहे हैं।मोदी एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे। जिसमें जनपद से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल होंगे। उन्होंने रैली में शामिल होने वालों के लिए बसों एवं चौपहिया वाहनों की सूची की समीक्षा की। उन्होंने भोजन व्यवस्था एवं सुरक्षा बंदोबस्त का भी जायजा लिया। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने बताया कि जनपद के लिए 500 बसों की व्यवस्था की गई है। औसतन प्रत्येक विधानसभा को 80 से 85 बसें आवंटित की गई हैं।परिवहन व्यवस्था की मॉनिटरिंग हेतु प्रत्येक विधानसभा के लिए दो -दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए कार कमेटी का गठन किया गया है जिसमें सभी जनप्रतिनिधि शामिल हैं।जिला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व जिला अध्यक्ष व रैली प्रभारी संतोष सिंह ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, शशांक कुसुमेश, अरविंद मौर्य, अजीत प्रताप सिंह अमरीश रावत, राम कुमारी मौर्य, संदीप गुप्ता, शीलरत्न मिहिर, गुरुशरण लोधी, विजय आनंद बाजपेई, रचना श्रीवास्तव, सुशील जायसवाल, प्रमोद तिवारी, पवन सिंह रिंकू, रोहित सिंह, नीता अवस्थी, अलका मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, आलोक तिवारी, लल्लू रावत सहित सभी मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top