फर्जी नंबर की क्रेटा कार, औजार, हथियार और एटीएम कार्ड आदि की बरामदगी
यू-ट्यूब पर गैस कटर मशीन चलाना सीख कर खरीदे औजार
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जैदपुर थाना पुलिस ने एटीएम पर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को भारी मात्रा में चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। पकड़े गए गिरोह के तीनो आरोपी अयोध्या जिले के निवासी है, जिन्होंने आसपास के जिलों में चोरी की वारदाते करने का जुर्म कबूल किया है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि जैदपुर थाना पुलिस ने ग्राम अहमदपुर गौशाला तिराहे से एटीएम में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों में अयोध्या जिले के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के ग्राम खानपुर मसौधा निवासी राहुल गौड़, राज कन्नौजिया और मोहित चौधरी है। उन्होने बताया कि राहुल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि तीनो आपस में दोस्त है। मेरे द्वारा तालाब को पट्टे पर लेकर मछली पालन का काम किया गया था। जिसमें घाटा हो जाने पर साथ में काम कारने वाले दोस्तों राज और मोहित के संग एटीएम में चोरी करने का प्लान बनाया। प्लान को कमयाब करने के लिए यू ट्यूब पर गैस कटर मशीन चलाना सीखने के बाद चोरी करने में प्रयोग में लाये जाने वाले हथियारों की खरीद की। जिसके बाद अपनी क्रेटा कार का नंबर बदल कर सुल्तानपुर जिले के थाना कूरेभार क्षेत्र के गुप्तागंज में इंडिया नंबर एक एटीएम के केबिन में तोड़फोड़ करके चोरी करने का प्रयास किया। इसके अतिरिक्त अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के बारे में अन्य छानबीन करते हुए सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होने बताया कि एसपी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।