कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। शिवसेना उद्धव गुट के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकारणी का विस्तार किया जा रहा है। सोमवार को बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खिंझना निवासी आसमां बानो पत्नी मोहम्मद माज को शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे की महिला विंग भवानी सेना का ब्लाक निंदूरा के प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौपी है। शिवसेना यूबीटी जिला मुख्यालय देवा रोड़ सोमैया नगर में प्रदेश महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोज मिश्र विद्रोही ने नवनियुक्त भवानी सेना ब्लाक प्रमुख को नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र प्रदान किया। उन्होने आशा जताई कि उनके नेतृत्व में ब्लाक निंदूरा क्षेत्र में अधिक से अधिक महिलाएं शिवसेना के झंडे तले जुड़ेंगी और महिला हितों से जुड़े मुद्दे पर संघर्ष करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगी। आशमां बानो की नियुक्ति पर जिला प्रचारक राधेश्याम सैनी, राम प्रसाद निगम, दीपू वाल्मिकी, कमलेश सिंह चौहान, एस एन मिश्र, जय देवी, किरन, मीरा श्रीवास्तव आदि ने बधाई देकर आंसमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।