पीएम मोदी का देशवासियों को त्योहारों का उपहार : सतीश शर्मा
कथनी_करनी
बाराबंकी। जिला पंचायत सभागार बाराबंकी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में एवं वित्तमंत्री सीतारमन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई घोषणा के क्रम में खाद्य वस्तुओं, जीवन रक्षक दवाओं, शिक्षा सामग्री, ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्वास्थ्य बीमा, वनस्पति तेल, दो पहिया वाहन, आदि में आमजनमानस के व्यापक हितों के दृष्टिगत GST दरों में न्यूनतम एवं बदलाव किये जाने एवं विशेष रूप से लाखों मेंथा किसानों के हितों के दृष्टिगत GST दर 12% से 5% किये जाने पर किसानों व जनमानस तथा व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार एवं अभिनंदन ज्ञापित किया। इस अवसर पर जि.प.अ. राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह जिला महामंत्री सन्दीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शेखर, जवाहर वर्मा, पूर्व प्रमुख आशीष सिंह, मुलायम सिंह यादव, अवधेश वर्मा, जैसीराम आर्य, आशीष वर्मा, राम मूर्ति निषाद अरुण रावत सहित पार्टी पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि और जनपद के गणमान्यजन उपस्थित रहें।