शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से एतराज, डीएम-बीएसए को ज्ञापन

जिलाधिकारी और बीएसए से मिले उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष

कोर्ट व आरटीई के आदेशों की अनदेखी, लगाई बीएलओ ड्यूटी: जिलाध्यक्ष

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बाराबंकी ने जिलाधिकारी से मिल कर शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बाराबंकी शाखा के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने न्यायालय और आर टी ई एक्ट का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षक को बीएलओ ड्यूटी लगाने से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। साथ ही ऑनलाइन विभागीय कार्यों में भी विलम्ब हो जाता है। अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अन्य जनपदों में शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जा चुका है। बाराबंकी के शिक्षकों को भी बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए। इसके पूर्व उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय से भी शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मिला। विशेषकर जिन विद्यालयों में कम शिक्षक हैं या इंचार्ज शिक्षक हैं उनको ड्यूटी से मुक्त किया जाए। महामंत्री मो०इखलाक ने कहा कि जहां अन्य जनपदों में शिक्षकों को पुनरीक्षण ड्यूटी से मुक्त किया गया है। वहीं बाराबंकी में शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी 10-12 किलोमीटर की दूरी पर लगाई गई है। जबकि अन्य विभाग के कर्मचारी ड्यूटी से मुक्त हैं। प्रतिनिधि मंडल में ज़िला उपाध्यक्ष शेर सिंह कोषाध्यक्ष रवि बाला सिंह, संयुक्त मंत्री सल्पू राम, ज़िला लेखाकार विनीत राय, ज़िला मीडिया प्रभारी डॉ विकास चंद्र शर्मा, फतेहपुर ब्लॉक मंत्री सुशील कुमार और सत्यानंद शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top