जैदपुर में उल्लासपूर्वक श्री गणेश महोत्सव का हुआ शुभारम्भ
वैदिक मंत्रोचार के साथ मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम हुआ संपन्न
कथनी_करनी न्यूज़
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बाराबंकी के कस्बा जैदपुर स्थित श्रीराम जानकी बालाजी महाराज संगत मंदिर में 5 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का बुधवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज से पांच दिवसीय कार्यक्रम की भव्यता को लेकर समस्त तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। श्री सिद्ध विनायक युवा समिति के नेतृत्व में होने वाला यह 10वां श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम है। इस बार श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम एवं मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा को परंपरागत तरीके से पूर्ण भव्यता के साथ ऐतिहासिक रूप में मनाया जायेगा। श्री सिद्ध विनायक युवा समिति से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को मंदिर प्रांगण में भगवान श्री गणेश महाराज जी की मूर्ति स्थापना की गई। विभिन्न दिवस में अन्य कार्यक्रम के साथ 31 अगस्त को मंदिर प्रांगण से भगवान श्री गणेश जी महाराज की भव्य एवं विशाल मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा मूर्ति विसर्जन सफदरगंज स्थित कल्याणी नदी तट पर होगा।
रेपोर्टर : शहाबुद्दीन….