हिन्दू धर्म के सरोकारों की रक्षा के लिए हुई विहिप की स्थापना : महंत कैलाश
विश्व हिन्दू परिषद का धर्म-कर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
कथनी_, करनी न्यूज़
बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम कैलाश आश्रम में आयोजित हुआ। विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह मंत्री विवेक व शिव मंदिर मठ वलीपुर के महंत कैलाश गिरी ने संयुक्त रूप से विधि-विधान से प्रभु श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। मुख्य वक्ता विहिप प्रांत सह मंत्री विवेक ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना व उसके उद्देश्यों पर बताते हुए कहा कि 29 अगस्त सन 1964 में मुंबई के पवही नामक स्थान पर स्थित संदीपनी मुनि के साधनालय में श्री कृष्णा जन्माष्टमी के दिन स्थापना हुई। जिसमें दुनिया के लगभग तीन सैकड़ा से अधिक हिंदू धर्म सनातन प्रेमियों ने गहन मंथन व चिंतन के बाद धर्म जागरण व हिंदू सरोकारों की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की। वीएचपी के संघर्षों व कार्य पर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य हिंदुओं का धर्मांतरण रोकना व परावर्तन करना। देश व दुनिया में रहने वाले हिंदुओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कराना। सामाजिक समरसता का भाव जागृत करना। हिंदू संस्कृत के प्रचार-प्रसार के साथ ही हिंदू मान बिंदुओं का संरक्षण व संवर्धन करना है। बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी सेवा सुरक्षा संस्कार की भावना से संगठन पूरी दुनिया के हिंदुओं के बीच में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री राहुल कुमार के संचालन में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप, मातृशक्ति संयोजिका कमलेश, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका लीना, बजरंग दल जिला संयोजक राहुल विक्रम, नगर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, रमाकांत वाजपेई, उदय प्रताप,सोनी सिंह, विनोद, शिव शंकर सिंह, अवधेश, विजया नन्द वाजपेई, हरीश अग्निहोत्री सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।